मै प्रो. शाहिद शेख | मै एक टीचर हूँ | और मे पिछ्ले १५ साल से पढ़ा रहा हूँ | मेरे खुद के Private Coaching Class हे | जहा Acontancy / Statistics और English ये Subject पढाए जाते है | साथ ही साथ ५ वी कक्षा से लेकर १० वी कक्षा तक के क्लासेस लिए जाते है |
मुझे बड़ी खुशी है की मै एक Social Worker हूँ जहा सिर्फ और सिर्फ गरीब,यतीम,मिस्किन और ऐसे लोग जो हकीकत मे सिक्षा के ऐतबार से वंचित है उनको अच्छी तालीम देना मेरा मकसद है वो भी बगैर पैसों के, २००९ से मै Social Work करता आ रहा हूँ | मैंने अक्सर देखा है की हमारे मुल्क में बहुत लोग शिक्षा के ऐतबार से वंचित है और अक्सर मैंने इसकी तादाद ज्यादा देखि है | पैसों की कमी की वजह से अपने मुल्क के लोग अपने बच्चों को पढ़ाने में नाकामयाब होते है |
जब मै ट्रेन से सफर कर रहा था तो कुछ बच्चे पानी की बोतल और खाने की चीजें बेच रहे थे | और वो बच्चों ने मुझे पुकार के कहा अंकल कुछ तो लो ना सुबह से कुछ कारोबार हुआ नही |
मै हैरान हुआ कुछ चीजें खरीदी उनसे तो काफी खुशी दिखी उनके चेहरों पर फिर क्या था ट्रेन चलने लगी और मै गहरी सोच में पढा फिर जवाब मिला की मेरे मुल्क के लिए और मुल्क के बच्चों के लिए कुछ करना चाहिए अगर ये बच्चे पढ़े लिखे होते तो ये दिन उन्हें देखना नही पडता | वैसे मै खुद को उनकी जगह देख रहा था मानो मेरी जिंदगी कुछ पल के लिए रुक गई | ये वाकिया ने मुझे अंदर से हिला दिया था मेरे अंदर का इंसान जाग उठा | और मैंने तय किया की शिक्षा देना बहुत जरुरी है गरीब लोगों को |
मेरे क्लास के अंदर बहुत गरीब,यतीम बच्चे हैं | जिन्हें मै फ्री में पढ़ाता हूँ | और मुझे काफी खुशी होती है मेरा ये काम पहले मेरे इलाके के लिए महदूद था अब ये दायरा बढ़ाना चाहिए तो मैंने सोचा की Blog लिखूं जिसके जरिए मै अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकू क्योंकि यह एक बढे पैमाने पर चलनेवाला मंच है |
मुझे बेहद खुशी है की आज मैंने " इन्साफ फाउंडेशन " निकाला है जिसका मकसद सिर्फ गरीबों को पढाना है |अब मै बहुत जल्द स्कूल निकालना चाहता हूँ पर इसके लिए मुझे पैसों की जरुरत है | मेरा आप से अनुरोध है की आप मेरे इस " इन्साफ फाउंडेशन " को मदद करें |
एक छोटी सी कोशिश है | जी हाँ | मुझे पता है यह मुश्किल भरा है पर आप साथ दे तो नामुमकिन भी नहीं | इस फाउंडेशन के जरिए मै गरीब लोगों को राशन देना अनाज तकसीम करना यह काम कर रहा हूँ | हमारे मुल्क की गरीबी रेखा कम करना और शिक्षा के ऐतबार से सक्षम बनाना मेरा प्रयास है |
तो मेरे साथियों | भाइयों | अजीजो आप हमारे इस फाउंडेशन को ज्यादा से ज्यादा मदत करे ताकि मेरे जाने के बाद और कोई इस मिशन को आगे ले जाएगा और आखरी साँस तक मुझे काम करना है | आप इस मकसद को पूरा करने में मेरा साथ दे ताकि सारे मुल्क में यह चर्चा हो की भारत के अंदर शिक्षा का स्तर उच्चतम है और गरीबी ना के बराबर है |
0 Comments
Thanks