इन्साफ फाउंडेशन का लक्ष्य

INSAF FOUNDATION KOLHAPUR



मै प्रो. शाहिद शेख " इन्साफ फाउंडेशन " का Founder होने के नाते आनेवाले कुछ सालों में फाउंडेशन का ज्यादा विस्तार करते हुए इस जरिए से गरीब बच्चों को फ्री में तालीम देना चाहता हूँ | 


इंसाफ फाउंडेशन के माध्यम से पिछ्ले ३ साल से स्कूल चला रहे है | इस स्कूल में बहुत गरीब तथा हर तबके के बच्चे है | स्कूल के लिए जगह खरीदनी है और इमारत भी बनानी है साथ ही साथ उन्हें ( M.P.S.C ) और ( U.P.S.C ) परीक्षाओं का मार्गदर्शन करके उन गरीब बच्चों और देश को सक्षम बनाना हमारा मकसद है | 


आज विश्व में देखा जाए तो यह बात समझ ने में कोई परेशानी नही होगी की जब तक कोई देश या मुल्क पढ़-लिखकर सक्षम नही बनता तब तक वो देश आगे नही बढ़ सकता | इसलिए हम और हमारी पूरी टीम इन्साफ फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा पर ज्यादा जोर देना चाहते है ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा दे कर शिक्षा का स्तर उच्चतम करना यह सबसे पहले हमारी प्राथमिकता है |


यह चीज़ वैसे हैरान करने जैसी है की हमारे देश का शिक्षा स्तर America, Japan, England के मुकाबले बहुत ही कम है | पर हमारे इस इन्साफ फाउंडेशन का यह संकल्प है की हम शिक्षा का स्तर उच्चतम रखने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे | जैसे ही यह एक हमारे लिए चुनौती है पर कोई बात नही यह काम करना हमारा कर्तव्य है | 


हम इस फाउंडेशन को हर जिल्हे, हर राज्य और पुरे देश में फैलाएंगे और हम जैसी उदारमतवादी सोच हो तो यह काम का विस्तार पुरे विश्व में कर सकते है | हमें इस कार्य को जल्द ही गरीब लोगों के भीतर चलाना है | यह अभियान चलाने में आर्थिक समस्या है | आप से अनुरोध है की आप इन्साफ फाउंडेशन को आर्थिक साह्यता करे साथ ही साथ आप Notebooks, Pen, Pencil इस प्रकार की शालेय सामग्री भी दे सकते है |


बेहतर शिक्षा के साथ आप आगे नही बढ़ सकते बेहतर शिक्षा के साथ साथ बेहतर Technology आज विश्व में बड़े मायने रखती है | हम हर साल कम से कम १०० बच्चों को Computer की प्राथमिक शिक्षा देना चाहते है वो भी Free में. तो आप से अनुरोध है की, आप इन्साफ फाउंडेशन को Computer जैसी सामग्री देकर हमारी साह्यता करे | सामग्री के लिए आर्थिक साह्यता हमे चाहिए | और मुझे यकीन है आप हमे साह्य करेंगे | 


हम एक कदम चल रहे है आप हमारा साथ दे | मुझे यकीन है की हम इन्साफ फाउंडेशन के जरिए गरीब लोगों के साथ शिक्षा के मामले में "इन्साफ" करेंगे | काम और सफर बहुत लंबा है पर एकता के साथ यह जंग जीती जा सकती है यह मेरा आत्मविश्वास है |


आप से अनुरोध है की आप इन्साफ फाउंडेशन की मदद करके इस अभियान में हमारा साथ दे |

Post a Comment

0 Comments